देहरादून: केदारनाथ यात्रा (Kedarnath) पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 6 मई से शुरू हुई यात्रा में अभी तक 1 लाख 70 हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। प्रदेश सरकार ने एक दिन में केदारनाथ जाने वाले यात्रियों की संख्या 13000 निर्धारित की है। वहीं अब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत एक दिन में सात से साढ़े सात हजार यात्रीयों के ही धाम में जाने की अपील कर रहे हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि केदारनाथ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। प्रदेश सरकार ने बेहतर इंतजाम किए हैं, लेकिन यात्रियों की हर रोज हो रही मौतें सरकार के दावों की पोल खोल रही हैं। प्रदेश सरकार ने केदारनाथ यात्रा पर आने वाली भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एक दिन में धाम जाने वाले यात्रियों की 13000 संख्या निर्धारित की है। लेकिन अब स्वास्थ्य मंत्री एक दिन में साथ से साढ़े सात हजार यात्रियों के ही धाम में जाने की अपील कर रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य मंत्री का यह भी कहना है कि चारों धामों में आने वाले यात्रियों को कोई भी परेशानी न हो इस बात का ख्याल सरकार रख रही है।
यह भी पढ़े: http://उत्तराखंड में मॉनसून अलर्ट: 17,18 मई को 5 जिलों में भारी बारिश की आशंका