Wednesday, August 6, 2025
Homeउत्तराखंडआपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार: डॉ. धन सिंह रावत

आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है सरकार: डॉ. धन सिंह रावत

मृतकों के प्रति जताई शोक संवेदना, हर सम्भव मदद का दिया भरोसा

पाबौं व थलीसैंण ब्लॉक के कई गांवों में आपदा का कहर, राहत व बचाव कार्य जारी

देहरादून: कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अंतर्गत पाबौं ब्लॉक के बुंरासी, फल्दवाड़ी, मनखोली तथा थलीसैंण ब्लॉक के कफल्ड, मरोड़ा, भरनौ, भैड़गांव, कल्याणखाल, बूंगीधार, मैरवा, पापतोली, भैसवाड़ा, कुणेथ, मैखुली व सासों गांव में बादल फटने और अत्यधिक वर्षा से हुए नुकसान पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

डॉ. रावत ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में वह अपने लोगों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा प्रभावितों को हरसंभव सहायता मुहैया कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी से वार्ता कर आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ली गई है। साथ ही प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को तत्काल राहत एवं बचाव कार्यों में जुटने के निर्देश दिए गए हैं।

डॉ. रावत ने बताया कि आपदाग्रस्त गांवों की लगातार निगरानी की जा रही है और प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने जन-धन की हानि की आशंका जताते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सभी आवश्यक संसाधनों को सक्रिय किया गया है।

उन्होंने पाबौं ब्लॉक के बुंरासी गांव में भारी वर्षा के चलते हुए भूस्खलन की चपेट में आकर दो लोगों की मलबे में दबने से मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular