उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश के हाईटैक सुविधायुक्त टीकाकरण कक्ष का कार्य पूर्ण
त्वरित निर्णय, प्रभावी एक्शन अब जिला प्रशासन की कार्यशैली में है शुुमार
सीएम के संकल्प से प्रेेरित डीएम सविन जिले में स्वास्थ्य सेवा सुधार मिशन पर
उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में मार्डन टीकाकरण कक्ष विस्तारीकरण कोल्डचेन कार्य पूर्ण
मरीज, तीमारदार में आस जगाते डीएम के निरीक्षण; चिकित्सालयों को आधुनिक सुविधा
देहरादून: उप जिला चिकित्सालय ऋषिकेश में अब हाईटेक सुविधाओं से युक्त टीकाकरण कक्ष तैयार हो गया है। जिलाधिकारी सविन बंसल की पहल और निगरानी में यह कार्य रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं को सुगम और सुलभ बनाने के लिए जिला प्रशासन निरंतर प्रयासरत है।
जून माह में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने टीकाकरण कक्ष की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई थी और मॉडल टीकाकरण कक्ष तैयार करने के निर्देश दिए थे। निर्देश के अगले ही दिन कार्य प्रारंभ हुआ और अब यह कक्ष पूरी तरह तैयार है।

नव निर्मित कक्ष में बच्चों के अनुकूल साज-सज्जा, महिलाओं और बच्चों के बैठने की बेहतर व्यवस्था, एसी सुविधा, अलग पंजीकरण काउंटर और मनोरंजन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। साथ ही दवा वितरण काउंटर भी बढ़ाए गए हैं, जिससे मरीजों और तीमारदारों को अधिक सुविधा मिल सके।
जिला प्रशासन की त्वरित निर्णय क्षमता और प्रभावी कार्यशैली अब स्वास्थ्य सेवाओं में प्रत्यक्ष दिखाई दे रही है। जिलाधिकारी के निरीक्षण अब चिकित्सालयों में सुधार और सुविधाओं के विस्तार की आशा का केंद्र बन चुके हैं।