देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद चमोली प्रशासन चारधाम की यात्रा की तैयारियों में जुट गया है। 8 मई को भगवान बद्री विशाल के कपाट खुल रहे हैं, जिसको लेकर चमोली प्रशासन तैयारियां कर रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था चौकस रखने के लिए विशेष प्लान बनाए जा रहे हैं। ट्रैफिक से निजात दिलाने के लिए चमोली पुलिस द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। इस बार चारों धाम की यात्रा से पंडा पुरोहित, व्यापारियों को भी काफी उम्मीद है।हर कोई अच्छी यात्रा संचालित होने के लिए भगवान बद्री विशाल से प्रार्थना कर रहा है। साथ ही बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के डबल लाइन बन जाने के बाद सब को उम्मीद है कि इस बार लाखों की संख्या में तीर्थयात्री बद्रीनाथ धाम पहुंचेंगे। कोरोना महामारी से ठप पड़ चुकी चार धाम की यात्रा एक बार फिर से शुरू होगी।
यह भी पढ़े:http://RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी की सभी इकाइयों को भंग किया