देहरादून: देश में कोरोना की चौथी लहर की रफ़्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। कोरोना (COVID-19) की चौथी लहर में इस बार बच्चो के ऊपर खतरा ज़्यादा है। वही महानगरों में कोरोना का आतंक शुरू हो चुका है जिससे सबसे सुरक्षित माने जाने वाला पहाड़ी राज्य भी अछूता नहीं रहा। उत्तराखंड में कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है। यहाँ प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मास्क को राज्य में अनिवार्य कर दिया दिया है और मास्क नहीं लगाने पर 500 रुपए का जुर्माना, बाहरी राज्यों से आने वालों का RT-PCR अनिवार्य कर दिया गया है। यही नहीं जल्द ही COVID-19 को लेकर शासन स्तर पर SOP भी जारी की जा सकती है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा:- 92365। उत्तराखंड में स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए कुल मरीज:- 88778।उत्तराखंड में आज तक के कुल एक्टिव केस:-89। उत्तराखंड में आज सामने आये कुल कोरोना के मामले:-13, उत्तराखंड में आज कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या:- 00।
एक नजर जनपदवार कोरोना मरीजों के आंकडों पर:
1ः- देहरादून-08
2ः- हरिद्वार-00
3:- पौड़ी-00
4:- उतरकाशी-00
5:- टिहरी-00
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-01
8:- चमोली-01
9:- पिथौरागढ़-00
10:- उधमसिंहनगर-02
11:- बागेश्वर-00
12:- चंपावत-00
13:- अल्मोड़ा-01
यह भी पढ़े: http://PM मोदी ने ग्लोबल पाटीदार बिजनेस समिट का उद्घाटन किया