Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तराखंडमुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को...

मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी

मुख्यमंत्री करेंगे लोकसभा क्षेत्र की विधानसभा वार योजनाओं की प्रत्येक तीन माह में समीक्षा

जन समस्याओं का समाधान राज्य सरकार की शीर्ष प्राथमिकता

निर्माणाधीन योजनाओं का किया जाए नियमित अनुश्रवण समयबद्धता के साथ पूरी हो योजनाये*

टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश।

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी लोकसभा क्षेत्र की विधानसभाओं से संबंधित घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायकगणों द्वारा उठाई गई जनसमस्याओं को पूरी गंभीरता से लें। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान में अनावश्यक विलंब न हो और अधिकारी विधायकगणों के साथ सतत संवाद बनाकर कार्य करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विधानसभा की योजनाओं की तिमाही समीक्षा वे स्वयं करेंगे। मुख्य सचिव और विभागीय सचिव भी अपने-अपने स्तर पर समीक्षा करें और समाधान को प्राथमिकता दें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माणाधीन योजनाओं का नियमित अनुश्रवण हो और कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं।

बैठक में जानकारी दी गई कि टिहरी लोकसभा क्षेत्र से संबंधित 469 घोषणाओं में से 305 घोषणाएं पूर्ण हो चुकी हैं और शेष पर कार्य प्रगति पर है। विधायकगणों द्वारा सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण, स्वास्थ्य सुविधाओं, जलभराव, सिंचाई, ड्रेनेज, तटबंध एवं नालों के निर्माण जैसी समस्याएं बैठक में रखी गईं।

मुख्यमंत्री ने मानसून के बाद निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने विधायकों से लघु, मध्य एवं दीर्घकालिक विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजने को भी कहा।

मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सभी सचिवों, जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों को निर्देशित किया कि विधायकगणों द्वारा बताई गई समस्याओं और घोषणाओं पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा इसकी जानकारी संबंधित विधायक और घोषणा प्रकोष्ठ को दी जाए।

बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विधायक खजान दास, किशोर उपाध्याय, प्रीतम सिंह पंवार, सुरेश सिंह चौहान, शक्ति लाल शाह, सहदेव पुंडीर, सविता कपूर, उमेश शर्मा काऊ, दुर्गेश्वर लाल, अवस्थापन अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, एल.एल. फैनई, आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिवगण, अपर सचिवगण, विभागाध्यक्ष तथा वर्चुअल माध्यम से संबंधित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular