देहरादून: एसटीएफ (STF) कुमाऊं यूनिट ने वन तस्कर से बरामद की लेपर्ड की खाल। सुरई रेंज में छः माह पूर्व किया गया था फंदा लगाकर शिकार। गुलदार की खाल छह फीट लंबी व चार फीट चौड़ी विगत वर्ष में स्पेशल टास्क फोर्स कर चुकी है। आठ लेपर्ड स्किन बरामद साथ ही दर्जनों वन तस्करो को जेल भेज चुकी है ।
यह भी पढ़े: http://‘सत्य और अहिंसा के सिद्धांत’: ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन ने गांधी आश्रम में लिखा संदेश