Monday, December 22, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडकेन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट कर उनका आभार प्रकट...

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह से भेंट कर उनका आभार प्रकट करते प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी

- Advertisement -

मोदी सरकार का उत्तराखण्ड को एक और तोहफा।

केंद्र ने उत्तराखंड को दी बड़ी सौगात, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आने वाली 108 सड़कों को दी मंजूरी।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने उत्तराखंड को बड़ी सौगात दी है। केंद्र ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत आने वाली 108 सड़कों को मंजूरी दे दी है। जिसका लाभ अब उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों को मिलेगा।सुबे के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह मुलाकात कर उनका आभार प्रकट किया है।

केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना PMGSY-III के तहत केंद्र ने अनुमानित लागत 967.73 करोड़ रुपये से बनने जा रही 1197.207 किलोमीटर लंबाई की 108 सड़को को स्वीकृति प्रदान की है। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह के साथ-साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया है।
मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखण्ड एक पर्वतीय राज्य होने के कारण यहां का जीवन अनेक प्रकार की कठिनाईयों भरा होता है तथा प्रदेश के लोगों को प्रत्येक वर्ष प्राकृतिक आपदाओं का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय ग्रामीण मंत्री गिरिराज सिंह के अथक प्रयासों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व से ग्रामीण विकास विभाग उत्तराखण्ड लगातार विकास के नये-नये आयामों को छू रहा है।

यह भी पढ़े: पार्टी दृष्टिपत्र पर होगा शत-प्रतिशत अमलः डॉ. धन सिंह रावत

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular