Friday, August 1, 2025
Homeउत्तराखंडSSP ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण, Flying Hawk से की गई...

SSP ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण, Flying Hawk से की गई कार्रवाई का लिया जायजा

देहरादून: देहरादून में ट्रैफिक की समस्या से निजात दिलाने के लिए देहरादून पुलिस ने हाई टेक्नोलॉजी यानी फ्लाइंग हॉक का सहारा लिया है। एसएसपी ने शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में स्थित ड्रोन कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने ड्रोन के माध्यम से की जा रही कार्रवाई का जायजा भी लिया।

SSP ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण

ड्रोन के माध्यम से चिन्हित किए गए स्थानों की मॉनिटरिंग के लिए एसएसपी अजय सिंह ने ड्रोन कंट्रोल रूम में एक उपनिरीक्षक और दो कांस्टेबलों को नियुक्त किया है। जिनके द्वारा ड्रोन के माध्यम से सभी मार्गो की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए ट्रैफिक वोईलेशन, अस्थाई अतिक्रमण, नो पार्किंग का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इन स्थानों पर की जा रही निगरानी

देहरादून की यातायात व्यवस्था में प्रभावी सुधार के लिए शुरू की गई नई पहल के तहत चकराता रोड, शिमला बायपास रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार बायपास रोड, राजपुर रोड, ईसी रोड क्षेत्रों की फ्लाइंग हॉक की मदद से लगातार निगरानी की जा रही है। इन जगहों पर पर यातायात नियमों का उल्लंघन, नो पार्किंग में खड़े वाहनों, अस्थाई अतिक्रमण पर नजर रखते हुए कार्रवाई की जा रही है।

फ्लाइंग हॉक की मदद से की कार्रवाई

बता दें पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक पहले दिन ही फ्लाइंग हॉक के मदद से नो पार्किंग के नौ चालान, अतिक्रमण संबंधी पांच और ट्रैफिक संबंधी 26 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

यह भी पढ़े: शत्रु संपत्ति खुर्द-बुर्द मामला : विजिलेंस की कार्रवाई पर बोले CM, भ्रष्टाचारियों पर होगी सख्त कार्रवाई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular