देहरादून: खेल मंत्री रेखा आर्या ने बहुददेशीय क्रीड़ा हाल परेड ग्राउंड में आज उत्तराखंड सचिवालय बैडमिन्टन क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक बैडमिन्टन परेड ग्राउंड स्थित बैडमिंटन क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस दौरान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे समस्त खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की ।
बैडमिन्टन प्रतियोगिता में मुख्य अतिथी के तौर पर सचिवालय के खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए रेखा आर्या ने कहा कि अगर तन मन को स्वस्थ रखना है तो खेल जरूरी है, उन्होंने कहा कि खेल से सम्पूर्ण शरीर फिट रहता है , और मन शांत रहता है जिससे हम अपने काम पर एकाग्रता से काम कर सकते हैं । और इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए रेखा आर्या ने कहा कि खेल के लिए ही वो आजकल जगह जगह जाकर स्टेडिम, इंडोर स्टेडिम की दशा देख रही हैं, ताकि खेलों को सही दिशा मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ियों के मनोबल बढ़ाने के लिए वो खेल स्कॉलरशिप, खिलाड़ियों को बेहतरीन खेल सामग्री ताकी उन्हें कहीं दूसरी जगह जाकर हीन भावना से ग्रसित ना होना पड़े , इस दिशा में काम कर रही हैं। साथ ही उन्होंने सचिवालय के अधिकारियों को कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए फाइलें चलनी नही दौड़नी चाहिए। और सभी को आश्वस्त किया गया कि हमारा विभाग सदैव खिलाड़ियों के साथ है और विभाग के जरिये खिलाड़ियों को हर संभव मदद की जाएगी।
यह भी पढ़े:http://आज का पंचांग व दैनिक राशिफल उत्तराखंड जागरण पर