Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखंडजनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को सोशल मीडिया बेहतर प्लेटफार्मः मुख्यमंत्री

जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार को सोशल मीडिया बेहतर प्लेटफार्मः मुख्यमंत्री

देहरादून: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल को सिल्वर बटन प्रदान किया गया है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने मुख्यमंत्री धामी को यूट्यूब से प्राप्त उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल का प्रमाणपत्र भेंट किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म सूचनाओं के आदान-प्रदान के साथ ही प्रचार-प्रसार का सबसे बेहतर माध्यम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक तक योजनाओं को पहुँचाया जाए इसके लिए उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया का बेहतर प्रयोग किया जा सकता है, सभी विभाग जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को आम जन तक पहुँचाने के लिए पारंपरिक प्रचार के तरीकों के साथ ही सोशल मीडिया का भी उपयोग करें। इस अवसर पर मुख्यमंत्री सोशल मीडिया टीम के सदस्य एवं सूचना विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। बैठक में संजय गुप्ता, शिखर कुच्छल, पार्षद अंकित अग्रवाल आदि भी शामिल हुए।

यह भी पढ़े: DM ने राजस्व वसूली बढ़ाने व वादों को तेजी से निस्तारित करने के दिए निर्देश

RELATED ARTICLES

Most Popular