रुद्रपुर/ नैनीताल: उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले की किच्छा पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) कर उसके कब्जे से दो किलोग्राम से अधिक अफीम बरामद की है।
मिली जानकारी के अनुसार एसओजी और किच्छा पुलिस को अफीम की अफीम की तस्करी की सूचना मिली। उसके बाद में शनिवार रात को जुनेजा फॉर्म के पास जाल बिछा दिया जाल बिछा दिया और एक नशा तस्कर पुलिस के जाल में फंस गया।
टीम ने आरोपी मो0 आरिस निवासी ग्राम उनहैनी जागिर, थाना बहेड़ी, बरेली उ0प्र0 को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की स्कूटी की डिग्गी से 02.34 किलोग्राम अफीम बरामद की गयी। यही नहीं दो हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट भी बरामद हुई।
आरोपी ने पूछताछ मे बताया कि वह बरामद अफीम को बरेली के मुनीस नामक व्यक्ति से खरीद कर लाया है और बेचने के लिये ले जा रहा था।
आरोपी के विरुद्ध थाना किच्छा में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस को आरोपी से पूछताछ में अहम जानकारी हासिल हुई है।
यह भी पढ़े: त्योहारी सीजन को देखते हुए देहरादून की यातायात व्यवस्था का मुआयना करने टीम संग निकले एसएसपी