देहरादून: प्रवर समिति के सभापति व कैबिनेट मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के चिन्हित आंदोलनकारियों तथा उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में आरक्षण विधेयक 2023 पर गठित प्रवर समिति की बैठक सोमवार 9 अक्टूबर को आयोजित की गई है। सभापति डा. अग्रवाल ने बताया कि इस बैठक में प्रवर समिति के सदस्य के रूप में विधायक मुन्ना सिंह चैहान, विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, शहजाद, मनोज तिवारी, भुवन चंद्र कापड़ी भी उपस्थित रहेंगे।