देहरादून: दिनांक 18 मार्च 2022 को एसडीआरएफ (SDRF) टीम को सूचना मिली थी कि 01 लड़का आठली गांव नदी में डूब गया था । उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट उजेली रेस्क्यू टीम व एसडीआरएफ पोस्ट कोटी कॉलोनी से डीप डाइविंग टीम द्वारा घटनास्थल पर लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
आज दिनांक 19 मार्च 2022 को सर्चिंग के दौरान एसडीआरएफ (SDRF) टीम के डीप डाइवर आरक्षी कविंद्र चौहान द्वारा लगभग 30 फीट गहराई में जाकर उक्त युवक नाम अजय सिंह गुसाई पुत्र भगवान सिंह गुसाई उम्र 21 वर्ष निवासी आठली गांव ,उत्तरकाशी के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।