देहरादून: आज दिनांक 22 मार्च 2022 को एसडीआरएफ (SDRF) टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है। उपरोक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तो एसडीआरएफ टीम को पता चला कि घटनास्थल पर 02 शव दिखाई दे रहे रहे है। एसडीआरएफ टीम द्वारा दोनों शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ (SDRF) टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवीन्द्र सजवाण द्वारा बताया गया कि बरामद शवों में से एक शव सम्भवतः शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग करने के दैरान लापता हुये युवक अंकित मुखर्जी निवासी कलकत्ता का है । उक्त युवक के शव के सिर पर हेलमेट था,जिसकी पहचान राफ्टिंग कंपनी द्वारा की गई व दूसरा शव अज्ञात है ।
यह भी पढ़े:http://देहरादून में झंडे जी का आरोहण, जयकारों से गूंजा दरबार साहिब