Friday, August 8, 2025
Homeउत्तराखंडभ्रूण का परीक्षण करने वाले अस्पताल, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम पर कसा जाएगा...

भ्रूण का परीक्षण करने वाले अस्पताल, पैथोलॉजी, नर्सिंग होम पर कसा जाएगा शिकंजा: रेखा आर्या

देहरादून: कैबिनेट मंत्री मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि बेटियों को गृभ में ही मार देना या फिर भ्रूण का परीक्षण कराना एक दंडनीय अपराध है लेकिन फिर भी अमूमन यह देखने मे आया है कि इस तरह के कृत्य अभी भी चोरी छिपे कुछ पैथोलॉजी/नर्सिंग होम/अस्पताल करते हैं। मंत्री ने ये स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार के कृत्य करने वालों की सूचना विभाग को टोल फ्री नंबर 181 पर देंगे उनकी गोपनीयता को छुपाया जाएगा और ऐसे काम करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,साथ ही सूचना देने वालो को पारितोषिक दिया जाएगा।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सभी से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी माताओ,बहनों से यह अपील करती हू कि इस कार्यक्रम को सिर्फ एक दिन का ना समझे । यह आपके त्याय,बलिदान,सर्मपण और आपके हकों के लिए हैं । हमें इसके जरिए लैगिंक असमानता और रूढिवादिता की बेढियों को तोडना है। मैं सभी बहनों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक भागीदारी करने का आहवाहन करती हू।

यह भी पढ़े: http://आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयां और विभागीय अधिकारीगण भी अपने- नजदीकी शिवालयों में करेंगे जलाभिषेक: रेखा आर्या

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular