Monday, February 17, 2025
Homeउत्तराखंडसतपाल महाराज ने किया गढ़वाली गीत के वीडियो ‘चंदना’ का विमोचन

सतपाल महाराज ने किया गढ़वाली गीत के वीडियो ‘चंदना’ का विमोचन

देहरादून: देहरादून प्रदेश के पंचायत राज, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका श्रीमती बीना बोरा द्वारा गाये गये गढ़वाली गीत वीडियो ‘चंदना’ का विमोचन किया। प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायत राज, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने सोमवार को अपने मुनिस्पिल रोड़ स्थित आवास पर उत्तराखंड की प्रसिद्ध गायिका बीना बोरा द्वारा गाये गये गढ़वाली गीत का एक बेहद सुंदर वीडियो ‘चंदना’ का विमोचन किया। उन्होने वीडियो के निर्माण से संबंधित सभी लोगों को इसके लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह इसी प्रकार गीतों का फिल्मांकन और प्रस्तुतिकरण कर देश-विदेश में ‘देवभूमि’ की संस्कृति तथा कला का लगातार प्रचार-प्रसार करते रहें।

इस मौके पर गढ़वाली गीत वीडियो ‘चंदना’ की निर्मात्री दर्शनी रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट एवं समाज सेवी बचन सिंह रावत मौजूद थे।

यह भी पढ़े:http://आयुष्मान भारत योजना की चैथी वर्षगांठ पर आयोजित स्वास्थ्य मेले का स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत द्वारा शुभारंम किया गया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular