
देहरादून: सेना, नौसेना और वायु सेना की छह प्रमुख अधिकारी प्रशिक्षण अकादमियों के प्रशिक्षुओं के लिए एक खेल प्रतियोगिता, सभिकी कप-2024, 18 से 23 मार्च 2024 तक भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में आयोजित की गई।


इस स्पोर्ट्स मीट को पहले हेक्सागोनल मीट के नाम से जाना जाता था इसका नाम बदलकर 1991 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खडकवासला के तत्कालीन कमांडेंट, एयर मार्शल डी एस सभीकी, एवीएसएम के नाम पर ‘सभीकी कप’ कर दिया गया। 
बैठक के वर्तमान संस्करण में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए), खड़कवासला, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया, वायु सेना अकादमी (एएफए), हैदराबाद और भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला की टीमों ने भाग लिया। 
यह भी पढ़े: राज्य सरकार के कार्यकाल का 2 वर्ष पूर्ण, कार्यकर्ताओं ने डॉ प्रेमचंद अग्रवाल को मिष्ठान खिलाकर व पुष्प गुच्छ भेंट कर दी बधाई

