Wednesday, October 22, 2025
Homeउत्तराखंडG20 Summit के लिए रामनगर तैयार, सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे 2566...

G20 Summit के लिए रामनगर तैयार, सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे 2566 पुलिसकर्मी

देहरादून: ‘मेहमानों’ की सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे 2566 पुलिसकर्मी, चाकचौबंद रहेगी व्यवस्थारामनगर में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन में आने वाले अतिथि कड़े सुरक्षा घेरे में रहेंगे। ऊधम सिंह नगर से लेकर नैनीताल तक सड़कों व आयोजन स्थल के बाहर पुलिस छावनी बनेगी। प्रदेश के 2566 पुलिस कर्मियों और आठ कंपनी पीएसी को सुरक्षा में लगाया जाएगा। आइजी समेत दो एसएसपी खुद भी मोर्चे पर डटे रहेंगे। 20 सीओ, 27 इंस्पेक्टर, 163 दरोगा नैनीताल में ड्यूटी। देंगे।13 सीओ, 116 दरोगा उधम सिंह नगर में ड्यूटी पर होंगे तैनात।  2 एसएसपी के साथ 12 एएसपी की जवाबदेही तय। जिम कार्बेट पार्क से सटे ढिकुली गांव में 28 से 30 मार्च तक जी-20 सम्मेलन प्रस्तावित है। प्रशासन की ओर से सड़कों की मरम्मत व दीवारों के रंगरोगन का कार्य कराया जा रहा है। अतिथियों के सुरक्षा की जिम्मेदारों दो जिलों के पुलिस कप्तानों की है।

यह भी पढ़े: http://घायलों के समुचित उपचार के लिए जिलाधिकारी को दिए निर्देश, प्रशासन करेगा हर संभव मदद: रेखा आर्या

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular