Saturday, November 23, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंड22 जनवरी को उत्तराखंड में घोषित हो सकता है सार्वजनिक अवकाश

22 जनवरी को उत्तराखंड में घोषित हो सकता है सार्वजनिक अवकाश

देहरादून: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को धूमधाम से मनाने के लिए धामी सरकार 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है।

देशभर में रामभक्तों में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए उत्साह देखा जा रहा है। इसी को देखते हुए प्रदेश की धामी सरकार 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर सकती है। बता दें कि सांसद नरेश बंसल ने सीएम धामी से 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए अनुरोध किया। इसके लिए उन्होंने सीएम धामी को एक पत्र भी लिखा है।

सांसद नरेश बंसल ने अपने पत्र में लिखा है कि 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। देवभूमि उत्तराखंड सहित पूरे विश्व में भव्य आयोजन की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा है कि इस समय पूरा विश्व राममय है। हर कोई 22 जनवरी का कार्यक्रम को देखने के लिए उत्सुक है और इस समारोह का साक्षी बनना चाहता है।

अपने पत्र में सांसद नरेश बंसल ने लिखा है कि 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश, हरियाणा और कई अन्य राज्यों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। ताकि लोग इस उत्सव को धूमधाम से मना सके।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि देवभूमि उत्तराखंड के लोगों ने मन में सनातन बसा है और यहां से अयोध्या तक एक खास संदेश जाना चाहिए। देवभूमि का संपूर्ण जनमानस और रामभक्त इस पावन आयोजन का साक्षी बने इसमें सार्वजनिक अवकाश के माध्यम से सरकार का सहयोग अपेक्षित है।

यह भी पढ़े: मुख्य सचिव ने ली राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत अनुमोदन समिति की बैठक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular