हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में हुई हिंसा (Haldwani Violence) के मामले में पुलिस लगातार ऐक्शन मोड में है। बनभूलपुरा इलाके में 8 फरवरी की शाम को जमकर तांडव हुआ, जहां मलिक का बगीचा सेंटर पॉइंट रहा। अतिक्रमण हटाए जाने के विरोध में फुलप्रूफ तैयारी के साथ हिंसा की गई। इसमें 4 लोगों के निधन की आधिकारिक सूचना है, जबकि सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हुए। बड़ी संख्या में गिरफ्तारी हुई है। अब उत्तराखंड पुलिस उसी जगह पर तंबू गाड़कर बैठ गई है।
मलिक के बगीचे में पुलिस चौकी का संचालन भी शुरू हो गया है। इसमें 1 एसआई, 4 कॉन्स्टेबल चौकी में तैनात रहेंगे। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया था कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तत्काल बाद बनभूलपुरा में हिंसा वाली जगह मलिक के बगीचे में पुलिस चौकी का संचालन शुरू कर दिया गया है। फौरी तौर पर वहां पर तंबू गाड़कर पुलिस टीम बैठ गई है।
Uttarakhand | At the Police Headquarters, ADG Administration Amit Sinha took stock of the newly established police post in the Banbhulpura area of Haldwani. He discussed in detail the proposal regarding the prescribed standards required for the new police station and gave… pic.twitter.com/XlXbLySSR0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 16, 2024
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजे प्रशासन अमित सिन्हा ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में स्थापित नई चौकी का मुआयना किया। उन्होंने सुरक्षा इंतजाम को पुख्ता करने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिया। इसके साथ ही नए पुलिस स्टेशन के लिए स्टैंडर्ड्स के अनुपालन के प्रस्ताव की भी चर्चा की।
बीते 8 फरवरी को बनभूलपुरा के मालिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और नगर निगम कर्मचारियों पर जमकर पथराव हुआ था, जिसमें सैकड़ों पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद दंगाइयों द्वारा बनभूलपुरा थाना फूंक दिया गया था और सैकड़ों गाड़ियां दंगाइयों द्वारा जला दी गई थीं। तब से बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगा हुआ है और पुलिस लगातार दंगाइयों को गिरफ्तार कर रही है।आरोपियों की धरपकड़ जारी है। ताजा जानकारी मिलने तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। SSP प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है। मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक सहित 9 आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है। संपत्ति भी कुर्क की जा रही है।