Wednesday, January 15, 2025
Homeउत्तराखंडपीएम मोदी ने श्रीनगर के छात्र शुभम को राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड में...

पीएम मोदी ने श्रीनगर के छात्र शुभम को राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड में प्रथम स्थान किया हासिल पर सम्मानित किया

श्रीनगर: केंद्रीय विद्यालय एसएसबी श्रीनगर के छात्र शुभम देवराड़ी ने राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड में पहला स्थान प्राप्त किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मौसम ओलंपियाड में शुभम ने अपनी असाधारण मेधा और कड़ी मेहनत के दम पर प्रथम स्थान प्राप्त कर पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

शुभम देवराड़ी को भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभम को व्यक्तिगत रूप से सम्मानित किया।

शुभम को 25,000 रुपये की नकद राशि और एक स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने शुभम की उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए युवाओं को उनके जैसे होनहार छात्रों से प्रेरणा लेने की सलाह दी।

शुभम की इस उपलब्धि से न केवल उनके विद्यालय बल्कि पूरे श्रीनगर क्षेत्र में खुशी की लहर है। विद्यालय की प्रधानाचार्य कृति सक्सेना ने इस मौके पर शुभम की मेहनत, लगन और प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “शुभम ने जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है, वह हमारे विद्यालय और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। यह सफलता सभी छात्रों को अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।”

शुभम ने बताया कि इस उपलब्धि के पीछे उनके शिक्षक, माता-पिता और दोस्तों का भरपूर सहयोग रहा। उनका सपना है कि वे भविष्य में भारत के वैज्ञानिक समुदाय का हिस्सा बनकर देश को गौरवान्वित करें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular