Thursday, August 7, 2025
Homeउत्तराखंडएम्स ऋषिकेश में PET-CT स्कैन सुविधा शुरू

एम्स ऋषिकेश में PET-CT स्कैन सुविधा शुरू

समय और खर्च दोनों में कमी आएगी: त्रिवेन्द्र ,पूर्व सीएम

ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में अत्याधुनिक PET-CT स्कैन (पेट स्कैन) सुविधा की शुरुआत पर हरिद्वार सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
उन्होंने इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव का आभार जताते हुए कहा कि उत्तराखंड का यह पहला सरकारी संस्थान बन गया है, जहां यह उन्नत तकनीक उपलब्ध कराई गई है।

त्रिवेन्द्र रावत ने कहा कि इस सुविधा से कैंसर, न्यूरोलॉजी और कार्डियोलॉजी जैसी जटिल बीमारियों की जांच और इलाज में मदद मिलेगी। इससे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और आसपास के राज्यों के मरीजों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने इसे स्वास्थ्य क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि और जनसामान्य के लिए बड़ी राहत बताया।

उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल समय की बचत करेगी, बल्कि इलाज की लागत को भी कम करेगी, जिससे आमजन के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। यह पहल “स्वस्थ भारत – सशक्त भारत” के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है।

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री द्वारा आयुष पुस्तकालय और टेली-कंसल्टेंसी सेवाओं का भी शुभारंभ किया गया। त्रिवेन्द्र रावत ने इसे आधुनिक चिकित्सा विज्ञान और भारत की पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के समन्वय का सुंदर उदाहरण बताया।

उन्होंने इस जनकल्याणकारी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, स्वास्थ्य मंत्रालय और एम्स ऋषिकेश प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रयास भविष्य में चिकित्सा क्षेत्र में और नवाचारों को प्रोत्साहित करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular