Friday, December 6, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपौड़ी: विभिन्न धार्मिक स्थलों से 32 लाउडस्पीकर जब्त

पौड़ी: विभिन्न धार्मिक स्थलों से 32 लाउडस्पीकर जब्त

पौड़ी: प्रदेश के सभी धार्मिक स्थलों पर लगाये गए लाउडस्पीकरों को हटाने के उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में पुलिस महानिदेशक द्वारा 1 जून से शुरू किए गए अभियान में जनपद पौड़ी पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर लगाये गए कुल 32 लाउडस्पीकरों जब्त किए है। जिसमे कोतवाली कोटद्वार अंतर्गत धार्मिक स्थलों से 2 लाउडस्पीकर को उतारा गया है।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा देश के सभी धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आड़ में किये जाने वाले ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण लगाने को सभी धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकरों को उतरे जाने के आदेश दिए थे । जिसके बाद उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा भी प्रदेश में उक्त आदेश निर्गत किये गए थे। जिसके अनुपालन में पुलिस महानिदेशन अशोक कुमार द्वारा सभी जनपद प्रभारियों व थाना स्तरीय टीम को आदेशित किया गया था। जनपद पौड़ी पुलिस कप्तान यशवंत सिंह चौहान द्वारा अपनी पुलिस टीम को नियम विरुद्ध लगाए गए सभी लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए धार्मिक स्थल के पदाधिकारियों से वार्ता कर कार्यवाही में सहयोग के निर्देश दिए थे व न मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए स्वयं लाउडस्पीकरों को उतारने के आदेश दिए थे। जिस क्रम में जनपद के विभिन्न थानप्रभरियों द्वारा कार्यवाही में 49 व्यक्तियों को नोटिस जारी किया गया था जिस दिशा में सकारत्मक जवाब न देने पर पोलिकर टीम द्वारा कुल इन स्थलों से कुल 32 लाउडस्पीकर/ध्वनि यंत्र उतरवाये गये। बुधवार कल कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा 02 लाउडस्पीकर उतरवाए गए।

यह भी पढ़े: http://लिव-इन पार्टनर से विवाद के बाद महिला ने खुद को आग लगाई; जांच जारी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular