Tuesday, July 29, 2025
Homeउत्तराखंडऑपरेशन कालनेमि- पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

ऑपरेशन कालनेमि- पुलिस मुख्यालय स्तर पर गठित होगी एसआईटी

धर्मांतरण के कानून को और सख़्त करने के मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

अब एसआईटी पकड़ेगी धर्मांतरण के कालनेमियों को

असली कालनेमि अभी भी पकड़ से बाहर

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाते हुए, जरूरी कदम भी उठाने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को सचिवालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत प्रदेश होने के साथ ही सनातन की पुण्य भूमि भी है। इसलिए यहां डेमोग्राफी में बदलाव की किसी भी कोशिश को सख्ती से रोका जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखे। धर्मांतरण कराने वाले तत्वों के जाल में फंसे लोगों को उचित परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं को देखते हुए, धर्मांतरण कानून को और सख्त बनाए जाने की दिशा में तत्काल कदम उठाएं जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऑपरेशन कालनेमी भी ऐसे तत्वों पर लगाम लगाने में सफल रहा है।

इस मुहिम को आगे भी चलाए जाने की जरूरत है, इसलिए पुलिस मुख्यालय के स्तर पर, इसकी निगरानी के लिए एसआईटी का गठन किया जाए। गौरतलब है कि बीते दिनों चले अभियान में पुलिस ने कई भिखारी टाइप लोगों को पकड़ कर शाम को छोड़ दिया। लेकिन कोई ठोस कालनेमि हाथ नहीं आया। अलबत्ता, यूपी की एसटीएफ छांगुर बाबा के उत्तराखण्ड से जुड़े एक सूत्र को पकड़ कर ले गयी। इसके बाद अलर्ट हुई राज्य पुलिस ने दो दिन पहले धर्मातरण से जुड़े एक रैकेट के पर्दाफाश का दावा किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular