Wednesday, October 9, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडCM पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में पुराने चेहरों को मिली जगह

CM पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में पुराने चेहरों को मिली जगह

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड की सत्ता संभाल ली है। बुधवार को उन्होंने देहरादून के परेड ग्राउंड में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके बाद सीएम (CM) धामी ने बताया कि कल यानी 24 मार्च को पहली कैबिनेट की बैठक होगी। आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा और हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम आज से ही राज्य के विकास के लिए काम करेंगे। पुष्कर सिंह धामी के साथ जिन मंत्रियों ने शपथ ली, उनमें गणेश जोशी, रेखा आर्य, सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, सौरभ बहुगुणा, सतपाल महाराज, धन सिंह रावत और चंदन रामदास शामिल हैं। उत्तराखंड की नई कैबिनेट में सभी कैबिनेट मंत्री ही होंगे। कोई राज्यमंत्री नहीं होगा।

पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने पुष्कर सिंह धामी को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने कहा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (CM) के रूप में शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को ढेरों बधाई। वहीं यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में फिर शपथ लेने पर पुष्कर सिंह धामी को हार्दिक बधाई। पूर्ण विश्वास है कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन व आपके सशक्त नेतृत्व में देवभूमि सुख, समृद्धि एवं सर्वांगीण विकास का ‘मॉडल प्रदेश’ बनेगा।

यह भी पढ़े:http://पुष्कर सिंह धामी ने ली उत्तराखंड के CM पद की शपथ; पीएम मोदी, अमित शाह और बीजेपी नेता मौजूद

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular