Monday, October 20, 2025
Homeउत्तराखंडUJVNL में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय...

UJVNL में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस

देहरादून: आज यूजेवीएन लिमिटेड (UJVNL) के मुख्यालय उज्ज्वल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निगम के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिंघल द्वारा निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। श्री संदीप सिंघल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने न केवल आजादी से पहले देशवासियों को एकजुट कर स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान दिया था अपितु स्वतंत्रता के पश्चात भी विभिन्न रियासतों के भारत राष्ट्र में विलय में भी अग्रणी भूमिका निभाई थी। इसी के साथ देश की अखंडता और मजबूती के लिए भी उन्होंने उल्लेखनीय कार्य किया। इस अवसर पर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने प्रण किया कि वे देश की एकता और अखंडता के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल के जीवन मुल्यों और आदर्शों को अपनाने तथा उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।

यह भी पढ़े: पुलिस महानिदेशक ने कर्मियों को दिलाई शपथ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular