Tuesday, January 7, 2025
Homeउत्तराखंडNainital DM Vandana Singh-रात में सड़क पर उतरीं नैनीताल डीएम वंदना सिंह,...

Nainital DM Vandana Singh-रात में सड़क पर उतरीं नैनीताल डीएम वंदना सिंह, रोड निर्माण का जायजा लेकर दिए जरूरी निर्देश

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन अब विकास कार्यों को लेकर गंभीर नजर आ रहा है. डीएम नैनीताल वंदना सिंह ने अधिकारियों के साथ हल्द्वानी की सड़कों पर उतरकर विकास कार्यों को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा तिकोनिया, हल्द्वानी से रेलवे स्टेशन हल्द्वानी तक 1.1 किलोमीटर सड़क मार्ग निर्माण को देखते हुए उसमें तेजी लाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ईई लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि सड़क मार्ग की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए. सड़क की लेबलिंग ठीक प्रकार से की जाए, ताकि कहीं पानी इकट्ठा न हो तथा जल निकासी के लिए ड्रेनेज भी तैयार किया जाए. उन्होंने कहा कि सड़क का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करें.

इसके अलावा जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण द्वारा तैयार किए गए 1.25 किलोमीटर ठंडी सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने सचिव जिला विकास प्राधिकरण को ठंडी सड़क के किनारे पार्किंग विकसित करने के लिए कहा. इस पार्किंग के साथ लगते हुए पार्कों का सौंदर्यीकरण का कार्य ठीक प्रकार से किया जाए, ताकि ठंडी सड़क को सुव्यवस्थित रूप में विकसित किया जा सके. इसके लिए बिजली के पोल को भी व्यवस्थित रूप से लगवाने की प्लानिंग की जाए. साथ ही ड्रेनेज की भी उचित व्यवस्था की जाए, ताकि जल भराव न हो.

डीएम के निरीक्षण के दौरान सचिव जिला विकास प्राधिकरण विजयनाथ शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, एसई लोक निर्माण विभाग समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular