Wednesday, October 22, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तरकाशी-धराली आपदा पर सांसदों की प्रधानमंत्री से मुलाकात

उत्तरकाशी-धराली आपदा पर सांसदों की प्रधानमंत्री से मुलाकात

प्रधानमंत्री ने दिया हरसंभव सहायता का आश्वासन

नई दिल्ली: उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में घटित भीषण प्राकृतिक आपदा ने जनजीवन को गहराई से प्रभावित किया है। आपदा से हुई जन-धन की क्षति और राहत-बचाव कार्यों की आवश्यकताओं को लेकर बुधवार को उत्तराखंड के हरिद्वार सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट की।

भेंट के दौरान धराली क्षेत्र में आई आपदा की भयावहता, प्रभावित परिवारों की स्थिति और चल रहे राहत-बचाव कार्यों की प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस आपदा को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह केवल एक क्षेत्र की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरे देश की चिंता का विषय है। प्रधानमंत्री ने बताया कि वे स्वयं राहत और बचाव कार्यों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं तथा केंद्र सरकार की सभी एजेंसियां — NDRF, SDRF, ITBP और अन्य बल — पूरी मुस्तैदी से कार्यरत हैं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि न केवल धराली, बल्कि उत्तराखंड के किसी भी प्रभावित नागरिक को सहायता से वंचित नहीं रखा जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त मदद भी तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वे भूस्खलन, अतिवृष्टि और आपदा संभावित क्षेत्रों के लोगों से सतत संवाद बनाए रखें तथा स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय में राहत कार्यों को सशक्त बनाए रखें। उत्तराखंड के सांसदों ने प्रधानमंत्री को विश्वास दिलाया कि राज्य के जनप्रतिनिधि संकट की इस घड़ी में पूरी प्रतिबद्धता से ज़रूरतमंदों के साथ खड़े हैं और हर प्रभावित तक सहायता पहुँचाने के लिए सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img
- Advertisment -spot_imgspot_img

वीडियो एड

Most Popular