हल्द्वानी हिंसा- मलिक की गिरफ्तारी पर डीजीपी ने पुलिस टीम को 50 हजार इनाम की घोषणा की
देहरादून/हल्द्वानी: वनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नामजद अभियुक्त अब्दुल मलिक को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। नीलेश आनंद भरणे, पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि वनभूलपुरा हिंसा एवं उपद्रव की घटना में नामजद अभियुक्त अब्दुल मलिक को नैनीताल पुलिस ने नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
डीजीपी अभिनव कुमार ने पुलिस टीम को 50 हजार के इनाम की घोषणा की है। आज 2 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। अब तक कुल 81 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गौरतलब है कि हिंसा के आरोप में मलिक की कुर्की हो चुकी है।
यह भी पढ़े: विधानसभा अध्यक्ष ने बजट सत्र की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की बैठक