Tuesday, January 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून में झंडे जी का आरोहण, जयकारों से गूंजा दरबार साहिब

देहरादून में झंडे जी का आरोहण, जयकारों से गूंजा दरबार साहिब

देहरादून: देहरादून के ऐतिहासिक झंडे जी का जयकारों के बीच आज आरोहण किया गया। सुबह 8 बजे झंडे जी को उतारा गया जिसके बाद उन्हें दूध, दही,शहद,गंगाजल आदि से स्नान कराने के बाद उनपर संगतों ने मन्नत मांगते हुए दर्शनी गिलाफ चढ़ाए।दर्शनी गिलाफ चढ़ाने के बाद लगभग 3.30 बजे अपराह्न संगतों ने फूलों की वर्षा के बीच झंडे जी का आरोहण किया। इस बार 90 फ़ीट के झंडे जी को चढ़ाया गया है। श्रद्धालु भी झंडे जी के दर्शन पाकर निहाल हो गए।
देश के कोने कोने से आयी हज़ारों की संख्या में संगतों ने झंडे जी महाराज का दर्शन किया।
महंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को आशीर्वाद दिया। स्थानीय दुकानदारों में भी भीड़ को देखकर खुशु देखने को मिली। दुकानदारों का भी कहना था कि पिछले दो सालों से कोरोना के चलते मेला प्रशासन ने मेले पर रोक लगाई थी लेकिन इस बार मेले में किसी प्रकार का प्रतिबंध नही है।

यह भी पढ़े:http://उत्तराखंड के मनोनीत CM पुष्कर सिंह धामी 23 मार्च को देहरादून के परेड ग्राउंड में लेंगे शपथ

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular