बिना आईडी के ग्राहक को न बेचें वर्दी व अन्य सामान
देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों द्वारा सेना की वर्दी पहनकर घटना को अंजाम देने के बाद दून पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सुरक्षा एजेंसियों से जुड़ी सामग्री बेचने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में उन दुकानों की पहचान करने को कहा गया है, जहाँ सेना, अर्द्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की वर्दी व संबंधित सामग्री बेची जाती है। इन दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना वैध पहचान पत्र (ID) के किसी भी व्यक्ति को इस प्रकार का सामान न बेचा जाए।

बिना आईडी बिक्री पर सख्ती, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
पुलिस ने चिन्हित दुकानों के संचालकों को चेतावनी दी है कि यदि वे बिना ID के सामग्री की बिक्री करते हैं, तो उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। यह कदम आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों की वर्दी का दुरुपयोग रोकने और संभावित खतरों से निपटने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।