Saturday, May 10, 2025
Homeउत्तराखंडकश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश

दून में लगभग 1200 कश्मीरी छात्र अध्ययनरत

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टों पर कार्रवाई

एक संस्था पर दर्ज हुआ हेट स्पीच का मुकदमा

देहरादून: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुई आतंकी घटना के बाद देहरादून में रह रहे कश्मीरी मूल के छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने क्षेत्र में रह रहे कश्मीरी छात्रों से लगातार संपर्क बनाए रखें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

पुलिस की जानकारी के अनुसार, देहरादून जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में इस समय कुल 1201 कश्मीरी छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। सभी छात्रों का विवरण एकत्र कर सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जा चुकी है। सुरक्षा के दृष्टिगत बिधोली चौकी में पीजी प्रबंधकों व संस्थानों के साथ गोष्ठी आयोजित कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए गए।
साथ ही उन स्थानों पर अतिरिक्त पीएसी बल की तैनाती कर दी गई है जहाँ कश्मीरी छात्र-छात्राएं निवासरत हैं। यह बल नियमित रूप से गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रहा है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर कश्मीर घटना से संबंधित भड़काऊ व आपत्तिजनक पोस्टों पर पुलिस की सख्त नजर बनी हुई है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल ने अब तक ऐसी 25 पोस्टों को हटवाया है। इसके अलावा, धर्म विशेष के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के आरोप में एक संस्था के विरुद्ध हेट स्पीच समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular