देखें, किस सीएम के समय कितनी सरकारी नौकरी मिली
सरकारी नौकरी के लिहाज से धामी कार्यकाल पूर्ववर्ती सीएम से बेहतर आंका गया
बीते 20 साल में सिर्फ 11 हजार नौकरियां मिली
देहरादून: महज़ चार साल के कार्यकाल में धामी सरकार ने 26,025 युवाओं को सरकारी नौकरी दी। जबकि राज्य गठन के बाद पिछले 20 वर्षों में 9 मुख्यमंत्रियों की सरकारें मिलकर भी कुल 11,528 नौकरियां ही दे पाईं।
उत्तराखंड की 25 साल की यात्रा में सरकारी नौकरियों के लिहाज़ से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कार्यकाल बेहतर माना जा रहा है। नकल कानून लागू कर युवाओं के लिए यह दौर सिर्फ अवसरों का नहीं, बल्कि पारदर्शिता और भरोसे का भी है।धामी सरकार ने सरकारी नौकरी देने वाले तीन आयोगों के मार्फत पिछली 9 मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल की तुलना में तीन गुनी नौकरी दी है, जो अपने आप में बड़ा रिकॉर्ड है।
भाजपा सरकार ने समूह ग में 16 हज़ार युवाओं को नौकरी दी। वहीं, अधिकारियों के 10 हज़ार पदों पर भी योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति हुई। पारदर्शिता का आलम यह रहा कि कई अभ्यर्थियों ने एक नहीं बल्कि तीन से चार परीक्षाएं पास कर सफलता पाई।
मुख्य प्रवक्ता सुरेश जोशी का कहना है कि
धामी सरकार ने आने वाले वर्षों के लिए एडवांस जॉब कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें 10 हज़ार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया का अधियाचन पूरा हो चुका है और विज्ञप्तियां जारी होना बाकी हैं। यह परीक्षाएं भी इसी साल तक कराने का लक्ष्य रखा गया है।
20 साल बनाम 4 साल रोजगार का साफ़ अंतर
पिछली सरकारों के लंबे कार्यकाल के मुकाबले धामी सरकार का प्रदर्शन रोजगार के क्षेत्र में कहीं आगे निकल गया है।
20 साल (9 मुख्यमंत्री) – 11,528 नौकरियां
4 साल (धामी सरकार) – 26,025 नौकरियां
आयोगवार भर्ती – धामी सरकार का रिकॉर्ड*
UKSSSC – 11,041 नियुक्तियां
UKPSC – 8,359 नियुक्तियां
UMSSSB – 5,926 नियुक्तियां
अन्य सरकारें (20 साल)
UKSSSC – 4,193
UKPSC – 6,128
UMSSSB – 1,207
अब तक मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल में मिली नौकरियां ….
एन.डी. तिवारी – 1,571
बी.सी. खंडूरी – 123
रमेश पोखरियाल निशंक – 236
विजय बहुगुणा – 812
हरीश रावत – 2,496
त्रिवेंद्र सिंह रावत – 5,083
पुष्कर सिंह धामी – 26,025