Friday, March 21, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडIMD: केदारनाथ यात्रा में खलल डाल सकती है बारिश, मौसम विभाग ने...

IMD: केदारनाथ यात्रा में खलल डाल सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

देहरादून: चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) कर रहे श्रद्धालुओं को अब अगले कुछ दिनों तक यात्रा के दौरान मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। यात्रियों के लिए मौसम (IMD) का बदलता रूख परेशानी का कारण बन सकता है। रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिला प्रशासन ने मौसम को लेकर केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के लिए यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है।

 

20 मई तक बारिश की संभावना
उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार को दो दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई गई थी। तब बारिश को लेकर मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट भी जारी किया था। खास तौर पर मंगलवार और बुधवार को राज्य के पहाड़ी इलाकों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई थी। वहीं बुधवार को एक बार फिर रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भी येलो अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है, “आईएमडी ने 20 मई तक रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

 यह भी पढ़े: http://Chardham Yatra 2022: चारधाम यात्रा में रजिस्ट्रेशन फुल, केदारनाथ के लिए 31 मई तक करना होगा इंतजार

RELATED ARTICLES

Most Popular