Monday, February 17, 2025
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड के सीएम आवास में IAS अधिकारी की तबीयत हुई खराब, निजी...

उत्तराखंड के सीएम आवास में IAS अधिकारी की तबीयत हुई खराब, निजी अस्पताल में भर्ती

देहरादून: उत्तराखंड के आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल की अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर है. जानकारी के अनुसार हरीश चंद्र सेमवाल अपने विभाग के कार्यों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. वहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल को फौरन मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम आवास में आईएएस अधिकारी की तबीयत बिगड़ी: उत्तराखंड सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां को देख रहे आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल की अचानक तबीयत बिगड़ने से मुख्यमंत्री आवास में हड़कंप मच गया. दरअसल हरीश चंद सेमवाल विभाग के कार्यों के सिलसिले में मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री से विभिन्न फाइलों के अनुमोदन के लिए मुलाकात होने के दौरान ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. जानकारी के अनुसार उन्हें मस्तिष्क संबंधी दिक्कत आने की खबर है. आईएएस अधिकारी की तबीयत बिगड़ती देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फौरन हरीश चंद्र सेमवाल को अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा. इसके बाद हरीश चंद्र सेमवाल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल को अस्पताल में भर्ती कराया गया: हरीश चंद्र सेमवाल की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है. चिकित्सकों की निगरानी में उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रयास चल रहे हैं. उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार आईएएस अधिकारी हरीश चंद्र सेमवाल की कुशल क्षेम को लेकर जानकारी ले रहे हैं. हरीश चंद्र सेमवाल के पास उत्तराखंड में विभिन्न महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी है. वह महिला एवं बाल कल्याण के सचिव हैं. साथ ही आबकारी आयुक्त की भी वह जिम्मेदारी देख रहे हैं.

यह भी पढ़े: धामी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट विधानसभा में पेश किया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular