Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तराखंडमहामहिम राज्यपाल पहुंचे बनबसा, सैनिकों से की मुलाकात सेना में की गई...

महामहिम राज्यपाल पहुंचे बनबसा, सैनिकों से की मुलाकात सेना में की गई सेवा के अपने अनुभव किए साझा

राज्यपाल ने बनबसा पहुंचकर सेना के जवानों का बढ़ाया हौसला

चंपावत: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) Sunday को जनपद चंपावत के भ्रमण पर पंहुचे. यहां उन्होंने भारत-नेपाल सीमा स्थित बनबसा में एसएसबी तथा भारतीय सेना के वीर सैनिकों से मिलकर उनकी हौसला अफजाई की. उन्होंने 26 राजपूत पल्टन बनबसा में सेना के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग कर सेना के जवानों से मुलाकात कर सेना में की गई सेवा के अपने अनुभव साझा किए.भ्रमण के दौरान राज्यपाल ने भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के मैत्री गेट में क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों से भी मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी. अपने भ्रमण के दौरान राज्यपाल सीमा के प्रहरी वीर जवानों से मिले. उन्होंने अपने बनबसा में सेना में किए गए तीन साल के सेवाकाल को याद करते हुए अपने अनुभव उनके साथ साझा किए.

राज्यपाल ने कहा कि वह ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें वह अगले जन्म में भी एक फौजी ही बनाएं, ताकि वह राष्ट्र की रक्षा व सेवा कर सकें. इस दौरान वह बनबसा एसएसबी कैम्प में नए एसएसबी प्रशिक्षुओं से भी मिले तथा उन्हें ड्यूटी के दौरान हमेशा अलर्ट रहने के साथ ही आत्मविश्वास बनाए रखने की सलाह दी.

राज्यपाल ने कहा कि विषम परिस्थितियों में हमारे जवानों द्वारा निःस्वार्थ सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा है. इन जवानों के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा पर हम सभी को गर्व है.उन्होंने जवानों से उनकी समस्याओं तथा चुनौतियों के बारे में भी जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल ने एसएसबी कैम्प परिसर में पौधरोपण भी किया. सेना के कर्नल आकाश कपाड़िया ने राज्यपाल को प्रतीक चिह्न भेंट कर उनका स्वागत एवं सैनिकों की हौसला अफजाई करने पर उन्हें धन्यवाद दिया.

इस अवसर पर एसएसबी के डीआईजी संजीव यादव, 26 राजपूत रेजिमेंट के कर्नल आकाश कपाड़िया, एसपी चंपावत अजय गणपति, 57वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट मनोहर लाल, उप सेनानी सुनील कुमार अनुराग सहित विभिन्न अधिकारी और जवान सहित प्रशासन से उप जिलाधिकारी सौरभ असवाल, रिंकू बिष्ट, Police क्षेत्राधिकारी वीएस राणा, वंदना वर्मा आदि मौजूद रहे.
RELATED ARTICLES

Most Popular