आपदा में तीन की मौत, कई लापता
रुद्रप्रयाग/चमोली: आसमानी बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार रात से जारी बारिश ने उत्तराखंड के कई जगहों पर जमकर कहर बरपाया। चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में शुक्रवार तड़के बादल फटने व भारी बारिश से तबाही मच गई। चमोली जिले के देवाल ब्लॉक के मोपाटा गांव में लैंडस्लाइड के मलबे में दबकर पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। रुद्रप्रयाग जिले की बसुकेदार तहसील में रात को बादल फटने से कई लोग लापता हैं। यहां मलबे में कई घर और वाहन दब गए। टिहरी के बूढ़ाकेदार में भी बादल फटा जिससे भारी नुकसान हुआ है। बालगंगा और धर्मगंगा नदियां उफान पर हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
रुद्रप्रयाग के बसुकेदार के तालजामण क्षेत्र में फंसे लोगों को एसडीआरएफ ने निकालने का अभियान शुरू किया। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि अब तक लगभग 200 लोगों को सुरक्षित सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया है। छेनागाड़ में फंसे बस ड्राइवर व कंडक्टर समेत अन्य लोगों को भी डीडीआरएफ ने सुरक्षित निकाल लिया है। रेस्क्यू टीमें लगातार असुरक्षित इलाकों में पहुंच रही हैं।मौसम विभाग का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और देहरादून जिलों में अति तीव्र बारिश की आशंका जताई गई है। बदरीनाथ, केदारनाथ, जोशीमठ, सोनप्रयाग, कपकोट, चकराता और विकासनगर समेत कई इलाकों में भारी से भारी बारिश हो सकती है।
यहां हुआ नुकसान
- चमोली में लैंडस्लाइड की चपेट में आए दंपत्ति, दोनों की मौत
- रुद्रप्रयाग बसुकेदार में आठ लोग लापता, एक महिला की मौत
- टिहरी के बूढ़ाकेदार में भी बादल फटा, कई मकानों को नुकसान
- अलकनंदा और मंदाकिनी खतरे के निशान से ऊपर, गंगा भी उफान पर
- हरिद्वार में जलभराव से स्कूल बंद, प्रशासन ने अलर्ट जारी किया
- सिरोबगड़ से श्रीनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग आंशिक रूप से सुचारू

नदियां खतरे के निशान पर
रुद्रप्रयाग पुलिस ने चेतावनी जारी की है कि मंदाकिनी और अलकनंदा नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। वहीं हरिद्वार में गंगा का जल स्तर चेतावनी स्तर को पार कर खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच गया है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने सभी बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है।
मुख्यमंत्री धामी ने लिया जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित जिलों की स्थिति पर उच्चस्तरीय बैठक कर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाने और प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सरकार हर हाल में जनता के साथ खड़ी है और सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।