Saturday, June 21, 2025
Homeउत्तराखंडसीएम धामी रुद्रपुर में भव्य रोड शो, ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत,...

सीएम धामी रुद्रपुर में भव्य रोड शो, ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत, विकासकार्यों का लोकार्पण

देहरादून: प्रदेश सरकार के तीन साल पूरे होने पर आज उधम सिंह नगर जिला प्रशासन द्वारा सेवा, सुशासन और विकास कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें सीएम धामी ने शिरकत की. इससे पूर्व उन्होंने गल्ला मंडी से बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया. जहां पर लोगों ने ढोल नगाड़े, पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर स्वागत किया गया. इसके बाद सीएम धामी ने तीन साल में किए गए कार्यों के बारे में जनता को जानकारी दी.

इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नगर निगम द्वारा तैयार किए गए वेंडिंग जोन की दुकानों का शुभारम्भ करते हुए व्यापारियों को चाबी भी सौंपी. उन्होंने करोड़ों की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया. इससे पूर्व उनका काफिला दोपहर गल्ला मंडी में पहुंचा. जहां से वह ओपन वाहन में सवार हो कर लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए. इस दौरान लोगों ने उनका पुष्प वर्षा और आतिशबाजी कर उनका स्वागत किया गया.

रोड शो में पंजाबी भांगड़ा और पहाड़ी संस्कृति छोलिया नृत्य की झलक देखने को मिली. संबोधन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तीन सालों में किए गए कामों का बखान किया. उन्होंने कहा डबल इंजन सरकार प्रदेश को विकास की ओर आगे बढ़ा रही है. उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने तीन सालों में बड़े फैसले लिए हैं. जिसमें नकल विरोधी कानून, भू कानून, यूसीसी जैसे अहम कानून बनाए गए है. उन्होंने कहा प्रदेश के किसानों के लिए सरकार तमाम योजनाओं को अमलीजामा पहना रही है. अनुदान में कृषि यंत्र, बिना ब्याज के कृषि ऋण दिया जा रहा है.युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए तमाम योजनाएं बनाई गई हैं.

उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए गए थे 70 फीसदी से अधिक वादे पूरे कर लिए हैं. 30 फीसदी रहे वादों में सरकार काम कर रही है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि ये दशक उत्तराखंड का दशक का है. इसके लिए सरकार और प्रत्येक उत्तराखंडी को काम करना है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular