Tuesday, December 3, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडसेंट जोसेफ अकादमी की जमीन नही लेगी सरकार

सेंट जोसेफ अकादमी की जमीन नही लेगी सरकार

ताजा फैसला- स्कूल की नजूल भूमि का नियमानुसार नवीनीकरण भी होगा

देहरादून: मंगलवार को सेंट जोजेफ स्कूल की लीज भूमि की पैमाइश के बाद बुधवार को सरकार ने नया आदेश जारी कर दिया। आदेश यह कि अब स्कूल की 20 बीघा नजूल भूमि की लीज का नवीनीकरण किया जाएगा। और सरकार यह जमीन वापस नहीं लेगी।

इस बाबत सीएम धामी ने मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा । और फिर बुधवार को हुई बैठक में आवास सचिव के 18 सितम्बर के आदेश को पलट दिया गया।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आवास विभाग को सेंट जोसेफ एकेडमी के लीज नवीनीकरण (Renewal ) पर नियमानुसार कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं |

सूचना विभाग की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सेंट जोसेफ एकेडमी, देहरादून के भूमि एवं पार्किंग प्रकरण पर सचिव आवास, जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून तथा एमडीडीए के साथ सचिवालय में बैठक की ।

बैठक में निर्णय लिया गया है कि सेंट जोसेफ एकेडमी से भूमि वापस नहीं ली जाएगी ।इसके साथ ही मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने निर्देश दिए हैं कि सेंट जोसेफ अकादमी द्वारा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था विद्यालय परिसर के भीतर ही की जाएगी, ताकि मुख्य सड़क पर आमजन को ट्रैफिक की समस्या का सामना ना करना पड़े |

यहां बता दे कि 18 सितम्बर को आवास सचिव ने स्कूल की नजूल भूमि वापस लेने के आदेश किये थे। इस मुद्दे पर बनाई गई कमेटी ने मंगलवार को स्कूल की जमीन की पैमाइश भी की।

पूर्व के आदेश में सचिवालय के विस्तारीकरण व यातायात दबाव से पार्किंग की समस्या हल करने की बात कही गयी थी।
लेकिन बुधवार को आदेश पलटने के बाद स्कूल प्रबंधन ने राहत की सांस ली है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular