Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडपूर्व सीएम हरीश रावत सड़क हादसे में हुए घायल, डिवाइडर से टकराई...

पूर्व सीएम हरीश रावत सड़क हादसे में हुए घायल, डिवाइडर से टकराई कार

- Advertisement -

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) की कार डिवाइडर से टकरा गई। इस सड़क हादसे (Road Accidents) में पूर्व सीएम घायल बताए जा रहे हैं, उनके सीने में चोट आई है, तो वहीं उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पूर्व सीएम की कार हल्द्वानी से काशीपुर जाने के दौरान हादसे का शिकार हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) अपने पीएसओ और अन्य सहयोगियों के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पूर्व सीएम को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। हादसे में उनके साथ सफर कर रहे अन्य सहयोगियों को हाथ और सिर में चोट आई है।

बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इस दौरान मंगलवार रात करीब 12:15 बजे यह हादसा हुआ। हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनके ड्राइवर और गनर बाल-बाल बच गए है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद हरीश रावत को हायर सेंटर रेफर कर दिया था। इसके बाद सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी उन्हें अपनी कार में काशीपुर के अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद पूर्व सीएम को डिस्चार्ज कर दिया गया।

यह भी पढ़े: उप राष्ट्रपति गुरूवार से उत्तराखण्ड के दो दिवसीय दौरे पर

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular