Wednesday, April 23, 2025
Homeउत्तराखंडकेदारनाथ में कड़ाके की ठंड, श्रमिकों के लिए भिजवाए गर्म कपड़े

केदारनाथ में कड़ाके की ठंड, श्रमिकों के लिए भिजवाए गर्म कपड़े

केदारनाथ धाम में दिन पर दिन ठंड बढ़ रही है. केदारनाथ क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं में 432 श्रमिक काम कर रहे हैं. तापमान में गिरावट के चलते वहां काम कर रहे श्रमिकों के लिए गर्म कपड़े भिजवाए जा रहे हैं.

श्रमिकों के लिए भिजवाए गर्म कपड़े

केदारनाथ धाम में ठंड बढ़ने के साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां देर शाम से तापमान मानइस में पहुंच रहा है. शुक्रवार को केदारनाथ क्षेत्र में विभिन्न परियोजनाओं में कार्य कर रहे 432 श्रमिकों के लिए ट्रैक सूट, जूते और खाद्य सामग्री से भरे ट्रक को सीएम धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इसके मुख्यमंत्री सीएम धामी ने कैंप कार्यालय में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आश्रित शिशुओं के लिए प्रदेश में 168 पालन केंद्रों का उद्घाटन किया. इस अवसर पर श्रम विभाग और कर्मचारी राज्य योजना कार्यालयों को CSR मद से 60 कंप्यूटर का वितरण भी किया.

श्रमिकों की सामाजिक स्थिति हो रही सशक्त

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कहा पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में हमारी सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है. इन प्रयासों से श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार आ रहा है और उनकी सामाजिक स्थिति भी सशक्त हो रही है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular