Friday, November 22, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडम्यामांर में फंसे लोगों की वापसी की कोशिशें तेज, दून पुलिस ने...

म्यामांर में फंसे लोगों की वापसी की कोशिशें तेज, दून पुलिस ने जारी किया इमरजेंसी नंबर

देहरादून: म्यामांर में उत्तराखंड के कई लोगों को बंधक बनाया गया है. जिसकी सूचना मिलने के बाद राज्य सरकार इस संबंध में विदेश मंत्रालय से संपर्क साध रही है. म्यामांर में फंसे उत्तराखंडियों की सुरक्षित घर वापसी के लिये सरकार का प्रयास जारी है. म्यामांर में फंसे जनपद देहरादून निवासी व्यक्तियों की डिटेल को कन्ट्रोल रूम के आपातकालीन नम्बर 112 के माध्यम से देहरादून पुलिस को उपलब्ध कराया जा सकता है

बताया जा रहा है थाईलैंड में नौकरी की तलाश के लिए गये उत्तराखंड के कई लोगों को को अपहृत कर लिया गया था. इन्हें अच्छी नौकरी का सपना देखा म्यांमार ले जाया गया. इनकी संख्या 24 से अधिक बताई जा रही है. इन लोगों को स्कैम कॉल सेंटर में काम करने के लिए बाध्य किया जा रहा है. परिजनों से भी संपर्क नहीं करने दिया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस तरह की जानकारी मिलने पर गृह विभाग भी अलर्ट हो गया है. म्यांमार की वर्तमान राजनैतिक परिस्थितियों के मद्देनजर वहां निवासरत उत्तराखण्ड राज्य के नागरिकों की सुरक्षा के सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय भारत सरकार से समन्वय स्थापित कर उनके माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

सूचना के लिए जरूरी हैं ये डिटेल

  • फंसे हुए व्यक्ति का नाम और स्थानीय पता
  • म्यांमार का पता
  • मोबाइल नम्बर/ई-मेल आईडी
  • पासपोर्ट नम्बर

एसएसपी अजय सिंह ने बताया इस सम्बंध में देहरादून में निवासरत ऐसे सभी व्यक्ति, जिनके परिजन म्यांमार में फंसे हुए है, वे अपने परिजनो के सम्बंध में सूचना कन्ट्रोल रूम के आपातकालीन नम्बर 112 के माध्यम से देहरादून पुलिस को उपलब्ध करा सकते हैं. जिससे उन्हें म्यांमार से सुरक्षित बाहर निकालने की कार्यवाही की जा सके.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular