Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडदून को मिली आधुनिक ऑटोमैटिक पार्किंग, कोरोनेशन में शुरू हुई पार्किंग

दून को मिली आधुनिक ऑटोमैटिक पार्किंग, कोरोनेशन में शुरू हुई पार्किंग

- Advertisement -

देहरादून: जिला प्रशासन ने शहर में तीन आधुनिक ऑटोमैटिक मैकेनिकल पार्किंग तैयार की हैं। तिब्बती मार्केट (132 वाहन क्षमता), परेड ग्राउंड (96 वाहन क्षमता) और कोरोनेशन अस्पताल (18 वाहन क्षमता) में बनी इन पार्किंग सुविधाओं का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे।

कोरोनेशन अस्पताल में पार्किंग का संचालन शुरू हो चुका है। यहां अस्पताल स्टाफ के वाहन स्वचालित प्रणाली से पार्क हो रहे हैं, जिससे मरीजों और तीमारदारों के लिए भू-स्तरीय पार्किंग में जगह बढ़ी है।
जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई ये पार्किंग कम जगह में अधिक वाहनों को पार्क करने की सुविधा देती हैं और जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर शिफ्ट भी की जा सकती हैं।

टेस्टिंग और ट्रायल पूरी होने के बाद ये पार्किंग शहर में यातायात दबाव कम करने में मददगार साबित होंगी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि संचालन के लिए कुशल तकनीकी ऑपरेटर तैनात किए गए हैं और वाहनों के लिए बीमा कवर की सुविधा भी दी गई है।

जिलाधिकारी की अगुवाई में जिला प्रशासन शहर के अन्य हिस्सों में भी ऐसी ऑटोमैटिक पार्किंग के लिए संभावनाएं तलाश रहा है। इस पहल से यातायात का दबाव घटेगा और नागरिकों को बेहतर पार्किंग सुविधा मिलेगी।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular