Friday, March 14, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडDM रीना जोशी ने सभी उप जिलाधिकारियों, ग्रामीण निकायों एवं नगर निकायों...

DM रीना जोशी ने सभी उप जिलाधिकारियों, ग्रामीण निकायों एवं नगर निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक की

पिथौरागढ़: जिलाधिकारी रीना जोशी ने सभी उप जिलाधिकारियों, ग्रामीण निकायों एवं नगर निकायों के अधिकारियों के साथ जनपद के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर पूरे जनपद का एक सिस्टम विकसित किए जाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिलाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया कि जनपद की 24 कस्बाई मार्केटों में जिला पंचायत द्वारा स्वच्छक तैनात किये जायेगें तथा रुटप्लान के अनुसार कूड़ा वाहनों के माध्यम से इन 24 कस्बाई मार्केट क्षेत्रों से कूड़ा कलेक्शन कार्य किया जाएगा और इस एकत्रित कूड़े को नजदीकी नगर निकाय के डंपिंग जोन में डम्प किया जाएगा, जिसका निस्तारण नगर निकायों द्वारा जनपद से बाहर किया जाएगा।

कूड़ा एकत्रीकरण कार्यों हेतु जिला पंचायत द्वारा कस्बाई मार्केट के व्यापारियों से यूजर चार्ज भी लिया जाएगा। जनपद के कस्बाई क्षेत्रों के साथ ही ग्राम पंचायतों का कूड़ा भी जिला पंचायत द्वारा ही कूड़ा वाहनों के माध्यम से एकत्रित किया जाएगा, जिसके लिए ग्राम पंचायतों के कूड़े को ग्राम प्रधानों द्वारा कस्बाई मार्केट रूटों के चयनित स्थानों पर पहुंचाया जाएगा। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों एवं कस्बाई मार्केट में डस्टबिन स्थापित करने का कार्य ग्राम पंचायतों एवं खंड विकास कार्यालयों द्वारा किया जाएगा।

बता दें कि जनपद में नगर निकायों, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत एवं ब्लॉकों की ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर अपनी अलग-अलग व्यवस्थाएं/सिस्टम हैं। जिलाधिकारी ने जनपद की नगर निकायों एवं ग्रामीण निकायों की व्यवस्थाओं का आपस में सामजंस्य बैठाते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर पूरे जनपद का एक समन्वित सिस्टम विकसित किया है। जिसके अनुसार जिला पंचायत जनपद के कस्बाई क्षेत्रों एवं ग्राम पंचायतों के कूड़े का कलेक्शन कूड़ा वाहनों के माध्यम से करने के बाद नजदीकी नगर निकायों के डंपिंग जोन में पहुंचायेगी, जहां से नगर निकाय कूड़े का निस्तारण जनपद से बाहर करेंगी। इस दौरान जूनियर इंजीनियर जिला पंचायत निर्मल उप्रेती ने बताया कि जिला पंचायत द्वारा पूरे जनपद की 24 कस्बाई मार्केट के कूड़ा कलेक्शन के लिए 3 रूट तैयार किए गए हैं। इन रूटों पर सप्ताह में एक दिन वाहनों द्वारा कूड़ा कलेक्शन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रूट नंबर 1 में कूड़ा वाहन झूलाघाट- गौड़ीहाट-वड्डा-कासनी- भटकटिया-जाजरदेवल रूट पर कूड़ा उठाएगा तथा नगरपालिका पिथौरागढ़ के डंपिंग जोन में डंप करेगा।

जबकि रूट नंबर 2 में कूड़ा वाहन मुवानी- थल-चौकोड़ी-राईआगर- गणाईगंगोली रूट पर कूड़ा उठाएगा तथा डीडीहाट डंपिंग जोन में डम्प करेगा। रूट नंबर 3 में कूड़ा वाहन मुनस्यारी-मदकोट-बंगापानी-बरम रूट पर कूड़ा उठाएगा तथा धारचूला डंपिंग जोन में डम्प करेगा। वहीं कालिका-बलुवाकोट-ओगला- अस्कोट रूट पर कूड़ा उठाएगा तथा धारचूला डंपिंग जोन में डम्प करेगा। बैठक में जिलाधिकारी (DM) ने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निकायों में स्थित बारातघर, मॉल, धार्मिक स्थान व अन्य बड़े संस्थानों द्वारा कूड़े का निस्तारण किस प्रकार किया जा रहा है इसकी भी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि हाईकोर्ट के निर्देशों के क्रम में 12 फरवरी से पहले जनपद के सभी ग्राम प्रधानों से ग्रामों की स्वच्छता के संबंध में शपथ पत्र प्राप्त कर लिए जाएं।

यह भी पढ़े: http://CM धामी ने हल्द्वानी को दी विभिन्न योजनाओं की सौगात

RELATED ARTICLES

Most Popular