टला संकट- प्रशासन, एसडीआरएफ और बीआरओ की टीम का सफल रेस्क्यू
पिथौरागढ़: जनपद के धारचूला में एनएचपीसी पॉवर हाउस की टनल में लैंडस्लाइड हुआ. जिसके बाद एनएचपीसी पॉवर हाउस का मुहाना बंद हो गया. जिसके कारण एनएचपीसी पॉवर हाउस के 19 कर्मचारी और अधिकारी टनल के अंदर फंस गये. जिसके बाद आनन फानन में जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई. जानकारी के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें मौके पर पहुंची. जिसके बाद सभी कर्मचारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है,
बता दें पिथौरागढ़ भारी बारिश के चलते धारचूला में एलागाड़ के पास एनएचपीसी जल विद्युत परियोजना के नुकसान की सूचना मिली. बताया गया कि टनल के ऊपर भारी भूस्खलन के चलते धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना की एक टनल बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है. उसका ऊपर ही हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गया. जिसके कारण टनल का मुहाना बंद हो गया. भारी मात्रा में मलबा एवं पत्थर जमा हो जाने से टनल का मार्ग भी अवरुद्ध हो गया. इस दौरान टनल के भीतर कार्यरत 19 कार्मिकों के फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई. जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने बताया जिला प्रशासन एवं बीआरओ. की तत्परता से राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर संचालित किया. सुरंग के मुहाने से मलबा हटाया जा चुका है. इमरजेंसी शाफ्ट एरिया को भी निरंतर साफ किया जा रहा है.
जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने जानकारी दी पहले 8 कार्मिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके बाद बाकी फंसे लोगों को थोड़ी देर बाद बाहर निकाल लिया गया है. जिला प्रशासन, बीआरओ, एनएचपीसी, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ एवं अन्य ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
उपजिलाधिकारी धारचूला जितेन्द्र वर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि धौलीगंगा पावर स्टेशन को लेकर मीडिया में प्रसारित कुछ भ्रामक सूचनाओं के विपरीत पावर हाउस को कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है. टनल के मुख्य द्वार पर बार बार आ रहे मलबे को सड़क सुरक्षा संगठन (BRO) के माध्यम से लगातार हटाया जा रहा है. मौके पर पर्याप्त मशीनरी एवं सुरक्षा बल (CISF/NDRF) तैनात हैं.
सुरक्षित निकाले गए कार्मिकों की सूची
- ऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ, चन्दर सोनल
- डीजीऑपरेटर, शंकर सिंह
- सब-स्टेशन स्टाफ, पूरन बिष्ट
- मेंटेनेंस स्टाफ, नवीन कुमार, Er.(M)
- प्रेम डुग्ताल(E)
- धन राज बहादुर(M)
- गगन सिंह धामी(M
- सिविल, पी.सी. वर्मा, DM(C)
- ऑपरेशन स्टाफ, ललित मोहन बिष्ट, Er.(M)
- सूरज गुरुरानी, TE(M)
- विष्णु गुप्ता, JE(E)
ऑपरेशन कॉन्ट्रैक्ट स्टाफ
- जितेन्द्र सोनल
- प्रकाश दुग्ताल
- कमलेश धामी
- सुनील धामी
मेंटेनेंस स्टाफ
- जी. ऑगस्टीन बाबू, DGM(E)
- अपूर्बा राय, DM(E)
मेंटेनेंस स्टाफ (कॉन्ट्रैक्ट)
- इंदर गुन्जयाल(E)
- कैंटीन स्टाफ, बिशन धामी
जिला प्रशासन, एनएचपीसी प्रबंधन, बीआरओ, पुलिस, एनडीआरएफ, सीआईएसएफ तथा राजस्व विभाग के अधिकारी जिलाधिकारी पिथौरागढ़ के नेतृत्व में मौके रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. जिसके चलते बहुत ही कम समय में टनल में फंसे लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया है. बता दें पिथौरागढ़ जिले में देर रात्रि लगातार बारिश जारी है. बारिश के कारण एक दर्जन सडकें बंदे हैं. कैलाश मानसरोवर यात्रा को जोड़ने वाला मार्ग भी कई स्थानों पर बंद है.