Sunday, December 21, 2025
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडडीजी स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा ने कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

डीजी स्वास्थ्य डॉ. सुनीता टम्टा ने कोरोनेशन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया

- Advertisement -

कार्डियक यूनिट में संसाधन व मानवबल बढ़ाने के आदेश

देहरादून: महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखंड डॉ. सुनीता टम्टा ने जिला चिकित्सालय कोरोनेशन देहरादून का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रमुख अधीक्षक डॉ. मनु जैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण में कार्डियक केयर यूनिट के प्रतीक्षालय का फर्नीचर जर्जर अवस्था में पाया गया, जिस पर तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए। ओपीडी और हृदय रोगियों के ऑपरेशन केस कम होने पर नाराज़गी जताते हुए रोगियों की संख्या बढ़ाने, मानव संसाधन की कमी दूर करने, 24×7 कार्डियोलॉजिस्ट उपलब्ध कराने तथा नियमित एनेस्थेटिस्ट नियुक्त करने के आदेश दिए गए।

महानिदेशक ने त्यागपत्र देने वाले कार्डियक सर्जन की जगह तत्काल नए चिकित्सक की तैनाती करने व दूर-दराज क्षेत्रों में शिविर लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया।

उन्होंने निर्माणाधीन रक्त कोष भवन का निरीक्षण कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बाह्य रोगी प्रतीक्षालय में अतिरिक्त थ्री-सीटर लगाने तथा मरीजों व तीमारदारों से संवाद करने पर अधिकांश ने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

आपातकालीन अनुभाग में सफाई, बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन व अन्य सुविधाएं संतोषजनक मिलीं, जिस पर प्रमुख अधीक्षक की सराहना की गई। मल्टी स्टोरी पार्किंग का भी निरीक्षण किया गया और उसकी क्षमता बढ़ाने के प्रयासों को सराहा गया।

महानिदेशक ने अंत में सभी चिकित्सा अधिकारियों, नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारियों को मरीजों व तीमारदारों से सौहार्दपूर्ण व मृदुल व्यवहार रखने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

वीडियो एड

Most Popular