Sunday, December 8, 2024
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडयहां शिफ्ट हुआ देहरादून RTO, जनता की बढ़ेंगी मुश्किलें

यहां शिफ्ट हुआ देहरादून RTO, जनता की बढ़ेंगी मुश्किलें

देहरादून: राजधानी देहरादून में ड्राइविंग लाइसेंस (RTO) से जुड़े कार्यों के लिए अब आवेदकों को शहर से करीब 20 किमी दूर आइडीटीआर (इंस्टीट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रेनिंग रिसर्च) झाझरा की सड़क नापनी पड़ेगी। अभी तक सिर्फ यहां स्थायी लाइसेंस का टेस्ट के लिए झाझरा जाना पड़ रहा था, मगर अब पूरा लाइसेंस सेक्शन झाझरा शिफ्ट करने के आदेश दे दिए गए हैं। लर्निंग लाइसेंस टेस्ट, डुप्लीकेट लाइसेंस बनाने, लाइसेंस रिन्यूवल या लाइसेंस में पता बदलाव आदि कार्य भी अब झाझरा जाकर कराने होंगे। शुक्रवार को परिवहन सचिव अरविंद हयांकी ने लाइसेंस सेक्शन को 15 मई तक शिफ्ट करने का आदेश जारी कर दिया गया है। वर्तमान में भी यही व्यवस्था चल रही थी, लेकिन परिवहन विभाग ने अब इसे झाझरा में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। वहां से आवेदक का लाइसेंस डाक द्वारा घर पहुंचेगा।

आपको बता दें कि प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट के लिए कोई भी आटोमेडेट टेस्टिंग लेन न होने की वजह से विभाग ने आइडीटीआर से करार किया हुआ है। अब आरटीओ (RTO) में चल रहे टेस्ट में फर्जीवाड़े की आशंका बनी रहती थी।
जुगाड़बाजी से कईं दफा गैर-अनुभवी लोग भी लाइसेंस हासिल कर लेते थे और इससे हादसों का खतरा रहता था। अब, परिवहन सचिव के आदेश पर पूरा लाइसेंस सेक्शन शिफ्ट किया जा रहा। सचिव ने इसके लिए 15 मई तक सारी व्यवस्था करने के आदेश भी दिए। फ़िलहाल लर्निंग डीएल के लिए आवेदन कर चुके जिन आवेदक को 15 मई या फिर उसके बाद के स्लाट मिले हुए हैं, अब उनके लिए मुसीबत बढ़ गई है। विभाग की ओर से साफ्टवेयर में बदलाव कर ऐसे आवेदकों को मैसेज के जरिए सूचित कर सीधे झाझरा बुलाने के भी प्रयास किए जाएंगे।

इन परेशानियों से आवेदकों को होना पड़ेगा दो चार ……

शहर से करीब 20 किमी की दूरी तय कर पहुंचना होगा झाझरा।
अपना वाहन हुआ तो ठीक, वरना झेलनी होगी दोहरी मुसीबत।
हाइवे से करीब चार किमी अंदर है आइडीटीआर।
हाइवे से आइडीटीआर तक पहुंचने के लिए नहीं है कोई वाहन सुविधा।
दोनों ओर जंगल व सुनसान क्षेत्र से होकर गुजरता है चार किमी का रास्ता।
लाइसेंस टेस्ट से पहले अपना वाहन खुद चलाकर नहीं दे सकेंगे टेस्ट ।
डीएल बनाने के लिए पूरा दिन करना करना होगा इंतज़ार।
बारिश या भीषण गर्मी में दूरी के चलते आवेदकों को होगी परेशानी।
युवतियां व महिलाओं को अकेले जाने में सुरक्षा का रहेगा खतरा।

यह भी पढ़े: http://देहरादून में बिना मास्क के घूमने वाले लोगों पर हुई कार्यवाही, काटे गए चालान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -spot_imgspot_img

Video Advertisment

- Advertisment -spot_imgspot_img

Most Popular