फेसबुक और टोल फ्री नंबर पर कीजिए कंप्लेंट, एक घंटे में होगी कूड़ा संबंधी समस्या दूर
देहरादूनः स्वच्छ सर्वेक्षण में देहरादून की रैंकिंग में सुधार हो सके, इसके लिए देहरादून नगर निगम ने प्रयास शुरू कर दिया है. अब सफाई और कूड़ा उठाने संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए नगर निगम परिसर में स्वच्छता वार रूम की शुरुआत की गई है. साथ ही टोल फ्री नंबर भी जारी किया गया है. नंबर पर शिकायत मिलने के एक घंटे के अंदर नगर निगम समस्या का निस्तारण करने का प्रयास करेगा. नगर आयुक्त का दावा है कि दून को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
मेयर सौरभ थपरियाल और नगर आयुक्त नमामि बंसल ने नगर निगम परिसर में स्वच्छता वार रूम का उद्घाटन किया. वार रूम के माध्यम से नगर निगम क्षेत्र में कूड़े से जुड़ी समस्याओं का समाधान एक घंटे के भीतर किया जाएगा. साथ ही नगर निगम की टीमें स्वच्छता पेट्रोलिंग भी शुरू करने जा रही है. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांटकर मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में 10 टीमें निरीक्षण करेंगी.
सफाई और कूड़ा उठान संबंधी समस्या के लिए नगर निगम के टोल फ्री नंबर 18001804571 पर आम जनता शिकायत कर सकती है. साथ ही फेसबुक पेज Municipal Corporation Dehradun पर भी समस्या साझा कर सकते हैं. नगर निगम कार्यालय के 135-2717074 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है.
नगर आयुक्त नमामि बंसल ने बताया,
नगर निगम द्वारा स्वच्छता पेट्रोलिंग की भी शुरुआत की जाएगी. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा. इसके अलावा मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक द्वारा निरीक्षण किया जाएगा. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 5 वार्डों को ‘स्वच्छतम वार्ड’ के रूप में मान्यता दी जाएगी. गीला सुखा कूड़ा अलग-अलग देने वाले घरों को भी मान्यता दी जाएगी. उनके घरों में ‘स्वच्छता प्रहरी’ बैज देकर स्वच्छता प्रहरी के रूप में सम्मानित किया जाएगा. ताकि आस पास के लोगों को प्रेरणा मिले. इस पहल से नगर निगम देहरादून स्वच्छ सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल करने का प्रयास कर रहा है.