देहरादून: पिछले वर्ष फरवरी में चमोली जिले के रैणी गांव में आपदा आने से ग्रामीणों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा था जिसमें 5 ग्रामीणों को भी अपनी जान गवानी पड़ी थी। इसी दौरान एक वृद्ध महिला सौणी देवी भी आपदा के कहर से बेघर हो गई थी। इस वृद्धावस्था में न ही उस महिला के पास कोई सहारा था और न ही अपना घर, ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ने इन हालातों को देखते हुए महिला की मदद करने का फैसला लिया , विश्वविद्यालय द्वारा चमोली जिले के ही मेरग गांव में भूकंप रोधी तकनीक का प्रयोग करके नए घर का निर्माण किया गया है और आज सौणी देवी को मकान की चाबी मुख्यमंत्री द्वारा सौंप दी जाएगी। ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के इस प्रयास की सरकार ने भी सराहना की है , साथ ही सौणी देवी विश्वविद्यालय की इस मदद के बाद खुशी के आंसू रोक न सकी।
यह भी पढ़े: http://PM मोदी के कर्नाटक दौरे से पहले, विरोध की योजना बनाने के आरोप में 30 हिरासत में